दिल्ली पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पांव में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा लिया

498

बुधवार सुबह दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में दिल्ली पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पांव में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा लिया ।  गिरोह का सरगना भूषण ने  6 दिन पहले नरेला में भी कैश वैन को इन लुटेरों ने  2 कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया था ।  सूत्रों की माने तो  यह खूंखार गिरोह  दिल्ली में करीब 12 मर्डर कर चुका है और 20 बड़ी डकैती को अंजाम दे चुका है।