चार दिन के भीतर ही ५० हजार से ज़्यादा श्रदालुओ पहुँचे केदारनाथ बाबा के दरबार

460

केदारनाथ मंदिर से पुल तक यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. चार दिन के भीतर ही ५० हजार से ज़्यादा भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। केदारनाथ  पहुंचने वाले श्रदालुओ की संख्या में वृद्धि होने के आसार हैं  कपाट खुलने वाले दिन ही 25 हजार तीर्थ यात्रीओ ने केदार बाबा के दर्शनों किए थे