बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान और स्वच्छ भारत अभियान में हरियाणा सरकार को नंबरदार एसोसिएशन का भी समर्थन मिला

602

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान और स्वच्छ भारत अभियान में हरियाणा सरकार को अब नंबरदार एसोसिएशन का भी समर्थन मिल गया है। इन दोनों सामाजिक आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने तथा उनकी आदत में शुमार करने के लिए निर्णय ले चुकी नंबरदार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुलाकात करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह व्यवस्था को पारदर्शी तरीके से चलाने के लिए भी काम करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से नंबरदार सम्मेलन के लिए समय देने का अनुरोध किया तो मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर जल्द विचार करने का भरोसा दिया।

हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान जिले सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र फडके के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गैर राजनीतिक संगठन के तौर पर नंबरदार एसोसिएशन काम कर रहा है। वर्तमान समय में बेटियों के उत्थान तथा स्वच्छता के प्रति आमजन के रवैए में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नंबरदार एसोसिएशन ने भी प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश भर में कार्यरत 25 हजार नंबरदार बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नशाखोरी को रोकने तथा स्वच्छ भारत अभियान के बेहतर फ्यिन्वयन में अपना योगदान देंगे। नंबरदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की तर्ज पर एक निगरानी समिति बनाने की घोषणा की, जो शिनाख्त की एवज में लेन-देन करने वाले नंबरदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कडी कार्रवाई करवाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने नंबरदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि वह शासन व प्रशासन के बीच एक पुल का काम करते हैं, इस पुल को मजबूत करने तथा नंबरदारों को मजबूत करने के लिए सरकार को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए। प्रधान जिले सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की तर्ज पर उनके मानदेय में बढोतरी की जाए। यही नहीं नंबरदार की मौत के बाद योग्यता पूरी करने पर नंबरदार के बेटे को नंबरदारी के पद पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, गंभीर बिमारी और आने-जाने में असमर्थ होने की स्थिति में सरबराह नंबरदार नियुक्त करने तथा नंबरदारों का चिकित्सा खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना तथा जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। एसोसिएशन प्रधान जिले सिंह ने मुख्यमंत्री से नंबरदार सम्मेलन के लिए समय देने का आग्रह किया, जिसपर मुख्यमंत्री ने जल्द विचार करने का भरोसा दिया। सम्मेलन में नंबरदार रक्तदान शिविर का आयोजन करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी निवर्हन करेंगे।