“पानीपत में आयोजित फिट इंडिया प्रतियोगिता अंडर-१७ श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा खेलों में कठुआ जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल, रामकोट के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन”

178

 

“पानीपत में आयोजित फिट इंडिया प्रतियोगिता अंडर-१७ श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा खेलों में कठुआ जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल, रामकोट के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन”

पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय युवा खेलों का आयोजन (अंडर–१७ श्रेणी) में १ जून २०२२ से ४ जून २०२२ तक किया गया। इसमें भिन्न खेल प्रतियोगिताएं फिट इंडिया श्रेणी के अंतर्गत करवाईं गईं। इन खेलों में जम्मू कश्मीर (यूटी)की वॉलीबॉल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम को हराकर जीत हासिल की। यह जीत जेके (यू टी) के साथ-साथ कठुआ जिले के लिए भी गर्व की बात रही क्योंकि जीती हुई टीम के तीन खिलाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल, रामकोट ज़िला कठुआ के ११वीं कक्षा के विद्यार्थी थे।
पारुल शर्मा, विवेक सिंह और मनु इन तीनों विद्यार्थियों ने न केवल अपने विद्यालय के लिए बल्कि कठुआ और जेके (यूटी) के लिए भी गर्व के क्षण चुराए हैं। हायर सेकंडरी स्कूल रामकोट के प्राचार्य श्री राजेश शर्मा जी ने तीनों विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी प्रदान की तथा विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के मास्टर श्री विकास मालगोत्रा जी को भी बधाई दी जो विद्यालय में खेलकूद का निरंतर अभ्यास करवाते रहते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी माननीय श्री पी एल थापा जी ने भी विद्यार्थियों और प्राचार्य श्री राजेश शर्मा जी को भी बधाई दी।उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अग्रिम भागीदारी पर भी बल दिया ताकि विद्यार्थियों का प्रत्येक दृष्टिकोण से संपूर्ण विकास हो सके।