Tricity मोहाली एसटीएफ ने नाईजीरियन को 262 ग्राम हेरोइन समेत किया काबू By Paigaam News - August 11, 2018 496 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp मोहाली एसटीएफ ने एक नाईजीरियन को 262 ग्राम हेरोइन समेत काबू सफलता हासिल की हैं । आरोपी दिल्ली से हेरोइन लेकर ग्राहकों को देने आया था,आरोपी का 2015 में वीजा भी खत्म हो चुका है। फ़िलहाल आरोपी से पुछताछ में ओर खुलासे होने की उम्मीद है।