हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।

409
Photo for representation only.

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
हरियाणा शहरी स्थानीय विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप-सचिव मीनाक्षी राज को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हैफेड की विजलेंस अधिकारी नियुक्त किया है
ओल्ड फरीदाबाद नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त और हैफेड के विजलेंस अधिकारी, आशुतोष राजन को हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड के सीएओ तथा ओल्ड फरीदाबाद नगरनिगम का संयुक्त आयुक्त लगाया है।