Haryana सोनीपत में दो गांवों में एनआईए ने दी दबिश, हवाला कारोबार से जुड़ा है मामला By Paigaam News - December 20, 2024 161 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp सोनीपत में एनआईए टीम ने दबिश दी है। जिले के दो गांवों में कई टीमें पहुंचीं। गांव भुर्री के पूर्व सरपंच प्रेम के घर पर और गांव शहजादपुर में एक करियाणा की दुकान चलाने वाले के घर पर टीमें पहुंची। एनआईए की टीम के साथ सोनीपत पुलिस के जवान भी थे।