आढती से पिस्तौल की नोक पर आई 20 गाडी की लूट, घटना हुई सीसीटीवी में कैद

475
सिरसा के एक गांव नेजिया के पास एक आढती से पिस्तौल की नोक पर आई 20 गाडी को लूटने का मामला सामने आया है। पीडित आढती औमप्रकाश ने बताया  नेजिया गांव  के पास उससे पिस्तौल की नोक पर आई 20 कार लूट ली गई। इस लूट की वारदात पास में लागे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीडित ने बताया उसने  इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है वहीं पुलिस ने इस मामले की तफतीश शुरू कर दी हैं और पुलिस अधिकरियों ने कहा की हमने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली हैं और आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा ।