अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर डटे MPHW यानी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मियों पर एस्मा लगाकर सरकार ने उन्हें काम पर वापिस लौटने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके यह कर्मचरी अभी भी हड़ताल पर डटे हुए हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी दो टूक शब्दों में इन्हें काम पर लौटने का फरमान सुना चुके हैं। अब सरकार ने इन हड़ताली कर्मचारियों पर और सख्ती करते हुए काम पर न लौटने की सूरत में इन पर एफआईआर दर्ज करने और नौकरी से इनकी छुट्टी करने की योजना तैयार कर ली है।
अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि ये मलेरिया और डेंगू का मौसम है इसलिए किसी को भी हड़ताल पर जाने नहीं दिया जा रहा। इसलिए एस्मा लगाया गया है। अनिल विज ने कहा कि अब इन कर्मचरियों ने काले कपड़े पहनने हैं या काले बैज लगाने हैं ये इन पर निर्भर है। अनिल विज ने कहा कि जो कर्मचारी नौकरी पर नहीं आएगा उस पर एस्मा के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिसके लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं।
















































