हरियाणा के गायक MD KD की गाड़ी पर हमला हुआ है। दिल्ली आत्मा राम कॉलेज में शो करने के बाद जैसे ही कैंपस से निकल रहे थे कि अचानक से पीछे से किसी ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि किसी ने इतनी तेजी के साथ पीछे से पत्थर मारा था कि पत्थर पिछले शीशे को तोड़ते हुए आगे के शीशे में जाकर लगा। हालांकि इस दौरान गायककार एमडी केडी बाल बाल बच गए।
इस घटना के बाद पुलिस को फोन किया गया जिसके बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गई थी। और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली ।
















































