भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों को डराकर उनकी जमीनें हड़पी- चौधरी बीरेंद्र सिंह

335

केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया है। आज भिवानी में पहुंचे चौधरी बीरेंद्र सिंह ने नौ अक्टूबर को सांपला में होने वाली रैली का न्यौता दिया। इस दौरान उन्होने कहाकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के किसानों के साथ जमीन अधिग्रहण के नाम पर बड़ी ठगी की है।

इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहाकि जमीन अधिग्रहण के मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को क्लीन चिट दी। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जमीन अधिग्रहण के बहाने प्रदेश के किसानों से बड़े स्तर पर ठगी की है।

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि हुड्डा ने करीब 60 हजार एकड़ से ज्यादा जमीनों का अधिग्रहण कर किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव बेच दिया था। बीरेंद्र सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिन किसानों ने जमीन नहीं दी उन्हे डराकर जमीन ली गई ।

बीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि हुड्डा के समय किसानों से जमीन लेने के लिए बार-बार सेक्सन 4 और 6 के साथ-साथ सेक्सन 9 तक रद्द किए गए। उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहण को लेकर हुड्डा शासनकाल पर लिखा जाए तो एक फिल्म की तरह किस्से और कहानियां हैं।