श्री हरमंदिर साहिब में घल्लूघारा दिवस के संबंध श्री हरमंदिर साहिब में होने वाले 34वीं शहादत समारोह में हंगामा देखने को मिला । समारोह में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कौम के नाम एक संदेश जारी किया।इस दौरान खालिस्तानी समर्थको ने श्री हरमंदिर साहिब परिसर में नारेबाजी की, जिससे स्तिथि काफी तनावपूर्ण हो गई । एस.जी.पी.सी की टास्क फोर्स और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही श्री अकाल तख्त साहिब में जत्थेदार ने कौम के नाम संदेश पढ़ना शुरू किया,तभी खालिस्तान समर्थकों ने विरोध कर खालिस्तान का झंड़ा लहराते हुए नारेबाजी की। सरबत खालसा के जत्थेदारों ने भी अपना संदेश कौम के नाम जारी करते हुए श्री अकाल तख्त के संदेश को नकार दिया।
माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब काम्पलैक्स के अंदर और बाहर के अलावा चारों गेटों के आस-पास सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और पुलिस द्वारा इसकी वीडियोग्राफी भी की जा रही है। इसके अलावा सादा वर्दी में सैंकड़ों की संख्या में पुलिस बल जिसमें महिलाकर्मी भी शामिल हैं, को तैनात किया गया है।
















































