जमीन विवाद में पूर्व कांग्रेस MLA के चचेरे भाई की हुई हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

408

 

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला नालागढ़ के चंदौली गांव के चक्का मार्ग का है. जहां पर दून विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार के चचेरे भाई हरजिंदर सिंह बिट्टू का बीती रात तेज धार  हथियारों के साथ मर्डर कर दिया गया था. हत्या करने के बाद से ही हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बिट्टू की हत्या के आरोप में बाप और  बेटा को गिरफ्तार कर पूछताछ  शुरू कर दी है.
रमेश कुमार धवन, जो कि हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस ने सोमवार सुबह नाके के दौरान आरोपी रमेश को पकडा और  दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.