3500 की रिश्वत लेते इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के बिल अस्सिटेंट फतेह सिंह को किया काबू

474
Image only for representational purposes

सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने सैक्टर 9 स्थित इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के बिल अस्सिटेंट फतेह सिंह को 3500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया हैं। सेक्टर 38 वेस्ट निवासी राजिंदर कुमार की शिकायत पर सीबीआई ने बिल असस्टिेंट फतेह सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरतार कर लिया हैं
सैक्टर 38 वेस्ट निवासी राजिंद्र कुमार ने बताया कि उसके पिता धन सिंह पीडब्ल्यूडी से मेसन के पद से 31 जुलाई 2010 को रिटायर्ड हुए थे। 19 जनवरी 2014 को पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद पेंशन उसकी मां के नाम पर ट्रांसफर हो गई। पिता का एरियर लेने के लिए सैक्टर 9 स्थित इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सीपी डिविजन एक में अप्लाई किया था। दफ्तर में मौजूद बिल असस्टिेंट फतेह सिंह एरियर बिल बनाने और पास करवाने के लिए ने 3500 रुपये की मांग कर रहा था ।
राजिंद्र कुमार ने इस मामले की शिकायत सीबीआई को दी। शिकायतकर्ता रिश्वत के रूपये देने सैक्टर 9 स्थित इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सीपी डिविजन 1 में गया तो सीबीआई ने फतेह सिंह को 3500 रुपये लेते हुए रंगे हाथों काबू किया।