पंजाब के पर्यावरण मंत्री ओपी सोनी ने मोहाली जिले में स्थित घग्गर नदी का दौरा किया और नदी के प्रदूषित हो रहे पानी क लेकर चिंता व्यक्त की. सोनी ने अधिकारियो से कहा की घग्गर के पानी को प्रदूषित होने से रोकने के हर हाल में प्रयास करने होंगे।
पंजाब के पर्यवरण मंत्री ओपी सोनी तंदरुस्त पंजाब प्रोजेक्ट के तहत जिला मोहाली के सब डवीजन डेराबस्सी के नजदीक भाकरपुर में घग्गर नदी में फ़ैल रहे प्रदूषण का जायजा लिया,इस मोके घग्गर नदी के नीचे बह रहे झाग वाले पानी से उठ रही दुर्गंध से मंत्री और स्टाफ भी परेशान हो गया.कैबनिट मंत्री ने इस मोके पर्यवरण विभाग और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियो को निर्देश दिए है,की घग्गर नदी में प्रदूषित पानी फेकने वाले उघोगो की चैकिंग की जाए और पानी बंद ना करने वालो के खिलाफ सख्त करवाई की जाये।
पर्यवरण मंत्री ओपी सोनी ने कहा की लगातार मिल रही शिकायतो के बाद उन्होंने खुद घग्गर नदी का जायजा लिया है और नदी का पानी प्रदूषित हो चूका है,जिसकी वजह से कई बीमारियां भी फैलने का डर है,मगर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा चलाई जा रही तंदुरुस्त पंजाब मुक्त प्रोजेक्ट के मद्देनजर जिन कंपनियों द्वारा यहां पर प्रदूषण फैलाया जा रहा है,उनके खिलाफ करवाई की जाएगी और प्रदूषण फैलाने वाली किसी कंपनी को बख्शा नहीं जायेगा।
















































