गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. लेकिन दौरे के दोनों ही दिन राज्य में आतंकवादी हमले हुए. गुरुवार को कुपवाड़ा में सुबह के बाद देर रात को भी हमला किया गया. कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में देर रात आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला किया.
गुरुवार रात हंदवाड़ा में आर्मी की 30 RR पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया गया. जिसके बाद आतंकी कही छुप गए और अभी भी उनकी तलाश जारी है. गौरतलब है कि राजनाथ आज कुपवाड़ा दौरे पर ही हैं.
















































