शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने लंगर से जी.एस.टी. हटाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए किसानों तथा कई अहम मुद्दों पर उनसे चर्चा की। सुखबीर बादल ने जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई की मांग भी पी.एम. मोदी से की।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा शिअद प्रधान सुखबीर बादल से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी। इस दौरान शाह ने कहा था कि शिअद-भाजपा गठबंधन दशकों पुराना व पूरी तरह परखा हुआ है। इसलिए हमें साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने पार्टी नेताओं को स्पष्ट किया कि बेशक भाजपा राज्य की 3 सीटों पर ही चुनाव लड़े लेकिन पार्टी को अपने सहयोगी अकाली दल के साथ मिलकर सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी होगी।
















































