सवारियां बैठाने की होड़ में निजी बस चालक ने चार लोगों को कुचला

436

रोडवेज बस से आगे निकलकर बस स्‍टैंड पर पहले पहुंचने की जिद और सवारियां बैठाने के लालच में निजी बस के चालक ने स्‍पीड का भी ध्‍यान नहीं रखा। इतनी अंधाधुंध गाड़ी चलाई कि चार लोगों को कुचल दिया। इनमें से एक का शव तो सड़क पर बुरी तरह चिपक गया है। जो भी यह हादसा देख रहा है, उसकी आंखों से आंसू बह जा रहे हैं। मरने वाले तीन लोग तो एक ही परिवार के हैं। हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल निवासी विक्रम शर्मा, उनकी पत्‍नी और बेटी की मौत हो गई है।चौथा मृतक कार का चालक था।

हादसा जींद के रामराय गांव के नजदीक घटा। हुआ ये कि एक निजी बस के पीछे ही रोडवेज की बस आ रही थी। निजी बस के चालक ने रोडवेज की बस से और ज्‍यादा आगे निकलने के लिए स्‍पीड तेज कर दी। बस में सवार यात्रि‍यों ने उसे समझाया भी कि आराम से गाड़ी चलाए, ताकि कोई हादसा न हो। लेकिन चालक नहीं माना। दरअसल, उसने रामराय बस स्‍टैंड से सवारियों को बैठाना था।

उसे चिंता थी कि अगर रोडवेज की बस भी उसके साथ ही पहुंची तो उसे सवारियां नहीं मिलेंगी। इसी लालच में उसने रामराय के नजदीक गाड़ी को और तेज करते हुए ओवरटेक करते हुए एक कार को टक्‍कर मार दी। यह कार आगे चल रही बुग्‍गी से टकरा गई। बस चालक यहीं नहीं थमा। उसने तेज गति से सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों की ही मौत हो गई। तीनों हिसार के नारनौद के गांव राजथल के रहने वाले एक ही परिवार के थे।

रामराय के ग्रामीणों को जैसे ही इस भीषण हादसे का पता चला, उसी समय सभी दुर्घटनास्‍थल पर दौड़े चले आए। किसी तरह घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। जब शव को किसी तरह से नहीं निकाला जा पा रहा था, तब पुलिस को सूचित किया। एक शव तो बस के टायर के नीचे बुरी तरह चिपक गया है।

दुर्घटना के बाद निजी बस के चालक और परिचालक वहां से भाग निकले। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे आरोपी चालक व परिचालक को कुछ कहते, इससे पहले ही वे बस को वहीं छोड़कर भाग गए। कुछ ने पीछा भी किया लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्‍द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।