मौसम विभाग ने दी चेतावनी- हरियाणा में अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती है धुंध, इस बार अधिक धुंध होने के हैं आसार

339
Photo for representation only.

धीरे-धीरे सर्दियों का असर बढ़ता दिखाई दे रहा है। अगले 60 दिनों तक अधिक धुंध होने के आसर हैं। बताया जा रहा है कि अगर इस बार ज्यादा बरसात हुई, तो लंबे समय तक धुंध रह सकती है। हरियाणा पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी कर सावधानी बरतने को भी कहा है।

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में धुंध के बढ़ने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि इस बार जमीन में खूब नमी है, तो धुंध ज्यादा लंबी पढ़ सकती है। इसको देखकर डीजीपी ने लोगों को कहा है कि मौसम को देखकर ही सफर करें।

धुंध होने के कारण ट्रक, ट्रक्टर, टेंपो की अधिक टक्कर होती हैं। इनसे जुड़े कई हादसों में बहुत से लोगों की जान भी चली जाती है। इसलिए धुंध में अपनी यात्रा कम से कम ही रखें।

इसके साथ ही अपने वाहन को तेजी से ना चलायें। तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे हो जाते हैं। अपने डेली रूटीन में भी वाहन को धीरे चलाये और धुंध में स्पीड को उससे भी अधिक कम करके ही रखें। क्योंकि हमारे साथ-साथ इससे दुसरों की भी जान को खतरा होता है। जरा सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है, तो ध्यान से और धीरे ही अपने वाहन को चलायें।