समृद्ध राष्ट्र का आधार “पर्यावरण”-संत बलवीर सिंह सीचेवाल

628

अग्रसेन विचार मंच चंडीगढ ने पर्यावरण दिवस को समर्पित पंजाब विश्व विद्यालय के ब्यॉज होस्टल नंबर 3 में समृद्ध राष्ट्र का आधार -पर्यावरण पर विचार गोष्ठी करवाई।इस अवसर पर संत बलवीर सिंह ने पौधे लगाकर मंच के टीम मेंबर्स की प्रसंशा करते हुए कहा सच में समृद्ध राष्ट्र का आधार “पर्यावरण” ही है। पर खेद का विषय है आने वाली पीढ़ी इस को समझने के लिए तैयार नही है।उन्होंने ने कहा के देश में पर्यावरण की समस्या बन गयी है। इसके समाधान के लिए सरकारों की ओर से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से लेकर ग्रीन ट्रिब्यूनल तक बना दिए,लेकिन इस समस्या का समाधान होने की बजाए विकराल रूप धारण करती जा रही है।उन्होंने कहा देश में कानून बनाने से तब तक कुछ नही होगा जब तक मनुष्य की सोच नही बदलेगी। इस मौके पर अग्रसेन विचार मंच ने गुलदस्ते की जगह सभी को एक पौधा देने का संकल्प लिया। होस्टल नंबर 3 के वार्डन डा. संजीव गौतम अग्रसेन विचार मंच के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम भी आगे से यूनिवर्सिटी मे होने वाले कार्यक्रमों में इस मुहिम को अपनाएंगे तांकि सभी को एक एक पौधा लगाने के लिए जागरूक किया जाए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सलील बंसल ने कहा कि अग्रसेन विचार मंच पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने की कोशिश करता रहेगा।