जम्मू कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

435
Photo for representational purpose only.

जम्मू और कश्मीर में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों को आंतकियों ने अपना निशाना बनाया है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलवामा में कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक दल पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। उधर अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड से हमला किया है।

पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दल पर हुए हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और 3 पुलिसकर्मी घायल हैं। यह हमला मंगलवार तड़के हुआ है। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, हमले की जगह को खाली करा लिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है