केंद्र गृह मंत्रालय ने दो आई ए एस अधिकारियों की सेवाएं चंडीगढ़ प्रशासन को सौंप दी है ।
अजय कुमार सिंगला 2005 बैच एवं संजय कुमार झा 2008 बैच को चंडीगढ़ प्रशासन में नियुक्त किया गया है । अजय कुमार सिंघल अंडमान निकोबार में तैनात है जब कि संजय कुमार झा दिल्ली प्रशासन में कार्यरत्त है । इन दोनों की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू होंगी ।