सिटी ब्यूटीफुल की पुलिस सीटीयू के ड्राइवर के साथ बदतमीजी पर उतारू होते हुए उसे थाने ले जाने की बात करने लगी तो सीटीयू यानि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग के तमाम ड्राइवर लामबंद हुए और पुलिस की इस धक्काशाही के खिलाफ हल्ला बोलते हुए पीजीआई सीटीयू बस् स्टॉप पर ही चक्का जाम कर दिया,जिसके चलते आम यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा.
दरअसल सीटीयू और चंडीगढ़ पुलिस के बीच ठनती दिखाई दे रही है.दरअसल कुछ दिन पहले एक महिला कांस्टेबल जो कि बिना टिकट सीटीयू की बस में सफर कर रही थी उसे 1500 रूपये का फाइन कर दिया गया,ये बात चंडीगढ़ पुलिस को नागवार गुजरी और उसने धड़ाधड़ सीटीयू बसो के चालान काटने शुरू कर दिए जो सिलसिला आज तक जारी है जिसका विरोध करते हुए सीटीयू चालको की ओर से कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया गया.
दरअसल पहले पुलिस मुलाजिमो की तनख्वाह से कुछ पैसे हर महीने कटते थे जिसके चलते उन्हे सीटीयू की बसो में मुफ्त में सफर करने की सहूलियत हासिल होती थी लेकिन पुलिस मुलाजिमों की ओर से पैसे न काटे जाने की दरखावस्त पर पुलिस अफसरों ने अमल में ला दिया,जिससे पुलिस मुलाजिमों की मुफ्त में सफर करने की सहूलियत उनसे छिन गई बस इसी बात को लेकर सीटीयू पर अपना गुस्सा दिखाते हुए और उसके मुलाजिम से फाइन वसूलने के एवज में चंडीगढ़ पुलिस सीटीयू बसो का चालान काटने में जुटी हुई है…











































