गन प्वाइंट पर किया आर्किटेक्ट का अपहरण, तीन लाख कैश लेकर फरार हुए लुटेरे

577

हरियाणा में आए दिन आपराधिक घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। करनाल में एक आर्किटेक्ट को गन प्वाइंट पर कार समेत अपहरण कर लिया। इन बदमाशों ने आर्किटेक्ट की गन के बट से जमकर पिटाई की फिर सोनीपत के पास फेंक कर फरार हो गए ।

आर्किटेक्ट ने बताया कि बदमाशों ने तीन लाख की राशी और एक सोना का कड़ा छीन लिया और मौके से कार लेकर फरार हो गए। लोगों की मदद से मैंने अपने घर इस बात की जानकारी दी। परिजनों ने घायल को कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया।