अजय और नैना चौटाला फंसे हैं पुत्र मोह में, उनकी पार्टी का नाम पुत्र मोह दल होना चाहिए- अभय चौटाला

522
Abhay Chautala File Photo

हरियाणा विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने सिरसा स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में का कि अजय चौटाला और नैना चौटाला पुत्र मोह में फंसे हैं, उनकी पार्टी का नाम पुत्र मोह दल होना चाहिए। नई पार्टी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस नई पार्टी की चर्चा है, उन्हें नहीं लगता कि वो किसी से भी गठबंधन कर पाएगी, आखिर में उन्हें ओम प्रकाश चौटाला से अपनी गलती की माफी मांगनी पड़ेगी।

अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाए, अजय चौटाला पुत्र मोह में फंसे। अजय चौटाला के भाषणों में बीजेपी या कोंग्रेस से विरोध की बजाए, पुत्र मोह की झलक केवल लोगों को बहलाने के लिए एक व्यक्ति को टारगेट किया जा रहा है। आज मुझे गुंडा और जयचन्द कहा गया, तो फिर इतने लंबे समय से मेरे साथ कैसे पार्टी में रहे हैं।

पदाधिकारियों के इस्तीफे दिए जाने पर चौटाला ने कहा कि जिन लोगों को पार्टी से निकाला गया, वह पदाधिकारी का झुंड है। 1 दिसम्बर को अधिकार यात्रा शुरू होगी और बीजेपी व कोंग्रेस की वह पोल खोलेंगे।