Haryana सरकारी स्कूलों में एक से 15 जनवरी तक रहेगी छुट्टियां, आदेश जारी By Paigaam News - December 21, 2018 358 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp Image only for representational purposes हरियाणा में सरकारी स्कूलों की एक जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियाँ रहेगी। यह सरकारी स्कूलों में सर्दियों के चलते छुटियां की गई है। अब 16 जनवरी को फिर से सरकारी स्कूल खुलेगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं।