चंडीगढ़ की आवाज के बैनर तले आज सेक्टर 18 के पार्क जिसमें 17 जून 2018 को कुत्तों ने नोच नोच कर आयुष को मार डाला था। मृतक आयुष को इंसाफ दिलवाने के लिए चंडीगढ़ की आवाज के चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों बच्चों ने भाग लिया कैंडल मार्च में आयुष की मां ममता और पिता मुदर भी न्याय के लिए गुहार लगा रहे थे। चंडीगढ़ नगर निगम एवं चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था । लोग आक्रोशित होकर नारे लगा रहे थे ।
(1)आयुष को न्याय दो
(2) दोषियों पर कार्रवाई करो
(3) दोषियों पर FIR दर्ज करो
(4) चंडीगढ़ नगर निगम शर्म करो
(5)चंडीगढ़ पुलिस शर्म करो
कैंडल मार्च के बाद लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन दोषियों को बचाने के लिए FIR अभी तक दर्ज नहीं कर के अपना गंदा चेहरा चंडीगढ़ की जनता के सामने ला दिया है ।शहर की सांसद मेयर काउंसलर निगम कमिश्नर ने घटना के पांचवें दिन तक पीड़ित परिवार को सांत्वना देने अपनी संवेदना प्रकट करने नहीं पहुंचकर अपना असली चेहरा चंडीगढ़ के जनता के सामने ला दिया है । इन लोगों के अंदर की इंसानियत मर चुकी है । चंडीगढ़ की जनता इंसाफ लेना जानती है । संगठन आयुष की मां ममता के साथ पहले दिन से तन मन धन के साथ खड़ी है। ममता को न्याय दिलवाने के लिए चंडीगढ़ हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने में मदद देकर दोषियों को सजा दिलवाएंगी। महामंत्री कमल किशोर शर्मा ने कहा की सांसद किरण खेर, देवेश मोदगिल ,काउंसलर आशा जसवाल, कमिश्नर के के यादव को भगवान सद्बुद्धि दें । यह प्रार्थना मैं ईश्वर से करता हूं। जिनके अंदर की इंसानियत मर चुकी है ।











































