हरियाणा रोडवेज की हड़ताल को लेकर जहां विभाग करोड़ों रुपए का नुकसान उठा रहा है वहीं हड़ताल को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है। आज यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता विफल होने के बाद एसीएस धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एस्मा के तहत 1222 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 275 कुल गिरफ्तारियां हुई है, और 245 जमानत पर रिहा हुए हैं जबकि 107/51 के मामले में 401 की गिरफ्तारी हुई है जिसमें से 401 में से 206 जमानत पर रिहा हुए हैं।
धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 193 कर्मचारी सस्पेंड हुए हैैं और 52 प्रोबेशन पर थे उनकी सेवाएं समाप्त की गई है। कल तक वापस न लौटने वाले प्रोबेशन कर्मचारी पर कार्यवाही हो.
एसीएस धनपत सिंह ने कहा कर्मचारियों के परमिटों को लेकर लागए गए आरोपों पर विजिलेंस से भी जांच को तैयार है । 510 बसें अगर जांच के बाद गलत पाई जाती है तो टेंडर रद करने को भी तैयार है । 700 में से बाकी 190 को होल्ड पर रखने के लिए भी तैयार हैं।
प्रोबेशन वाले 309 ड्राइवर काम पर वापस आ चुके हैं जबकि 81 चालक और 103 परिचालक सस्पेंड किये है ।
















































