गोहाना के मुंडलाना गांव में एक 40 वर्षीय किसान ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बेमौसमी बारिश में किसान की फसल खराब हो गई थी और उसी के सदमे में किसान ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक मुंडलाना गांव के किसान सुनील कुमार ने चार एकड़ जमीन पर अपनी खेती की हुई थी, लेकिन अब किसान की सारी फसल बेमौसमी बारिश से खराब हो गई थी जिसके बाद से वो लगातार परेशान चल रहा था।
पड़ोस के लोगों ने बताया कि किसान सुनील के घर में अब कोई कमाने वाला नहीं है वहीं तीन बच्चे और पत्नी है, किसान सुनील के पिता की पहले बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों ने जैसे ही किसान के फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस को फोन किया और उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां से शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने किसान की आर्थिक स्थिति को लेकर देखते हुए सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
















































