इन्फेक्शन होने पर ओपी चौटाला LNGP अस्पताल में भर्ती

364
File Photo

तिहाड़ जेल से मेडिकल जांच के लिए निकले अोपी चौटाला को एलएनजीपी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें अाज सुबह पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाई थी, जांच में सामने अाया कि चौटाला को इन्फेक्शन है, जिसके चलते उन्हें LNGP अस्पताल के स्पेशल वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

गौरतलब है कि इनेलो सुप्रीमो व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को मेडिकल जांच के लिए तिहाड़ जेल से बाहर लाया गया था। जांच के दौरान इन्फेक्शन पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।