पंजाब में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर अकाली दल ने किया प्रदर्शन

546

पंजाब में पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर अकाली दल और कॉग्रेस के बीच की राजनितिक लड़ाई शुरू हो गई है,कॉग्रेस पार्टी द्वारा जहा पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है,वही अब अकाली दल ने भी पंजाब सरकार पर पेट्रोल डीजल पर वैट काम करने के लिए मोर्चा खोल दिया है और डीसी को ज्ञापन सौंप कर पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करने की मांग की है।

पेट्रोल डीजल पर पंजाब सरकार से टैक्स कम करने की मांग को लेकर अकाली नेता और कार्यकर्ता मगलवार को मोहाली ले फेज-8 स्थित गुरूद्वारा अंब साहिब में एकत्रित हुए और इस दौरान अकाली दल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आनंदपुर साहिब से सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया और गुरूद्वारा अम्ब साहिब से माथा टेककर जिला प्रबधकीय काम्प्लेक्स तक रोष मार्च भी निकाला गया और इस दौरान सांसद व अकाली नेताओं की ओर से जिले की डीसी गुरप्रीत कौर सपरा को पेट्रोल डीजल की कीमतों की वृद्धि के विरोध में ज्ञापन भी सौंपा गया।

सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों से करीब 700 करोड़ रूपये पेट्रोल व डीजल से टैक्स के तौर पर वसूल कर रही है,सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों में 50 फीसदी तक की कटौती करे,ताकि लोगों को बढ़ रही कीमतों से राहत मिले। सांसद ने कहा कि यदि पंजाब सरकार पहले टैक्स कम करे,तो हम भी केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी कम करने के लिए दबाव डालेंगे।

चंदूमाजरा ने पंजाब में खुलेआम बिक रहे नशे और माइनिंग के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा की पंजाब में माइनिंग एक गंभीर समस्या बन गई है। इससे कानून व्यवस्था की स्थिति तो खराब हो ही रही है साथ ही पर्यावरण भी विपरित प्रभाव पड़ रहे है। सरकार माइनिंग माफिया से निपटने में नाकाम साबित हो रही है।

इस दौरान अकाली दल के जिला प्रधान एनके शर्मा ने कहा कि पंजाब में पेट्रोल डीजल की आसमान छू रही है,जबकि कॉग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है,इस लिए कांग्रेसी पार्टी को केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर अब प्रदर्शन करना बंद कर देना चाहिए।