गुरुग्राम- अलवर हाईवे पर एक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा मालब गांव के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि बीती शाम 55 वर्षीय फतेह मोहम्मद पुन्हाना के मानता गांव से अपने परिवार सहित बुलेट बाइक पर घर वापस जा रहा था। 21 वर्षीय बेेटा राहुल बाइल चला रहा था और माता- पिता पीछे बैठे थे। इसी दौरान एक एंबुलेंस ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सड़क पर जा गिरी और पीछे आ रही एक और परिजनों की बाइक का संतुलन भी बिगड़ गया और वह भी गिर पड़ी। घटना में फतेह, बेटा राहुल और पत्नी सईमन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नूंह के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान बाप- बेटे की मौत हो गई। वहीं पत्नी सईमन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।
फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
















































