मोहाली कारपोरेशन की हॉउस बैठक में नजायज कब्जो को लेकर कमिश्नर और भाजपा पार्षदों के बीच हुई जमकर बहस,सीटों पर खड़े होकर एक दूसरे को देख लेने की धमकी। नजायज कब्जा करने वालो को 10 हजार रुपये प्रति विजट करके प्रॉपर्टी टैक्स के साथ अटैच करके वसूल करने की परवानगी,9 नए बस क्यू शैल्टर बनाने की परवानगी .काम ना होने से दुखी एक भजपा पार्षद हॉउस बैठक में ही तंग होकर बैठा धरने पर। मेयर के अस्वाशन के बाद खत्म किया रोष।
            
		







































