अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए कहा जम्मू कश्मीर के राजयपाल ने

385

सतीश चंद्र धवन सरकारी कॉलेज में दीक्षांत समारोह में जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की । महाविद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि वोहरा तथा विशिष्ट अतिथि कुलदीप वैद (विधायक) का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीजी कक्षा के 60 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 350 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले 36 विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर दिया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की तथा अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज में आते ही उनकी यादें ताज़ा हो गईं। ऑडिटोरियम में दाखिल होते ही उन्हें वो पल याद आ गया जब इसी ऑडिटोरियम में वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु आते थे
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने कहा है कि अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ऐसे में किसी भी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। वोहरा ने मीडिया से बातचीत में अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी को डरने की जरूरत नहीं है।