पंजाब में भारतीय किसान यूनियन ने डीज़ल के बढे दामों के रोष स्वरूप ट्रैक्टर रैली निकाली| एक हजार से अधिक किसान ट्रैक्टर के साथ सड़क पर उतरे और किसानों ने सरकार को अपने ट्रैक्टर सौंपने का ऐलान भी इस मौके किया।
भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) की तरफ से आयोजित इस रैली को प्रदेश की अगुवाई प्रख्यात खाद्य और निर्यात नीति विशेषज्ञ देविंदर शर्मा कर रहे हैं। देविंदर शर्मा ने कहा कि इतने महंगा डीजल खरीदकर किसान खेती नहीं कर पाएगा और ये ट्रैक्टर चलाना अब किसानों की बस की बात नहीं इसलिए किसान द्वारा इन्हें सरकार को सौंपने जा रहे हैं।
पंजाब समेत देश के कई राज्यों में ये खरीफ का सीजन है। किसान धान की नर्सरी और कहीं-कहीं रोपाई कर रहे हैं। ऐसे में डीजल की खपत ज्यादा होने से जुताई से लेकर सिंचाई तक में किसानों का खर्च काफी बढ़ गया है।