मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान छाती पर जाति जातियां देखी गईं दिए जाँच के आदेश

475

मध्यप्रदेश  जिला पुलिस बार फिर सुर्खियों में  है जब नए चयनित आरक्षित श्रेणी पुलिस कॉन्स्टेबलों  जिले में मेडिकल परीक्षा के दौरान  देखा गया कि उनकी छाती पर उनकी संबंधित जातियां लिखी हुई  थीं। पुलिस कांस्टेबल धार सरकारी अस्पतालों में से एक में मेडिकल परीक्षा से गुज़र रहे थे। परीक्षा के दौरान ‘एससी’, ‘एसटी’ और ‘ओबीसी’ के निशान उनकी छाती पर देखे गए थे। पुलिस अधीक्षक बिरेन्द्र कुमार सिंह ने  कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक जांच का आदेश दिया गया है। और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।