ऑगनवाडी मुलाज़िम सीएम निवास का घेराव करने के लिए उतरे सड़को पर

469

ऑगनवाडी मुलाज़िमो का पैदल मार्च पहुचा मोहाली। सीएम निवास का घेराव करने के लिए उतरे सड़को पर,बड़ी सख्या में पहुँची वर्कर,मोके पर पुलिस बल भी मौजुद । दो दिन पहले श्री फतेहगढ़ साहिब से चला था वर्करों का पैदल मार्च,आज सीएम निवास का घेराव करेगे और उसके बाद अगली रणनीति तय की जायेगी

ऑगनवाडी मुलाज़िमो का मोहाली चंडीगढ़ बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
तेज धूप के बावजूद सड़को बैठी वर्करंं में दो दर्जन वर्कर बेहोश हो गये