संपर्क सेंटर के बाहर जुटी लोगों की लंबी लाईनें

763

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लॉकडाउन था और पिछले दिनों सभी ऑफिस और संपर्क सेंटर बंद थे। लेकिन अब चंडीगढ़ में 25 मई से सभी संपर्क सेंटर खोल दिए गए हैं तो वहां लोगों की आपको लंबी लाईनें लगी दिखाई देगीं। यह सभी लोग अपना पानी और बिजली का बिल जमा करवाने आए हैं। क्यों कि बिजली और पानी के बिलों की अंतिम तिथी 31 मई आने को है और लोगों को डर है कहीं उन्हें लेट फीस न भरनी पड़ जाए। चंडीगड़ में लगभग हर संपर्क सेंटर के बाहर आपको यही नजारा देखने को मिलेगा। लोगों को घंटों लाईनोंं में लगकर बिल जमा करवाना पड़ा। लाईनों में खड़े लोगों का कहना था कि वह सुबह से परेशान हो रहे हैं और वह कई जगह संपर्क सेटंरों में बिल जमा करवाने को लेकर चक्कर काट चुके हैं वहां भी ऐसी लाईनें लगी है। इसलिए चंडीगड़ प्रशासन को चाहिए कि बिल भरने की अंतिम तिथी 15 जून तक की जाए।