पुलवामा में आतंकियों ने मस्जिद के इमाम पर चलाई गोली, गंभीर हालत में भर्ती

416
Representative image

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने हनफिया मस्जिद के इमाम पर हमला कर दिया है। आतंकियो ने इमाम के ऊपर गोली चला दी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार इमाम को कई गोलियां लगी हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने पुलिसकर्मी जावेद को 5 जुलाई को अगवार कर लिया था, जिनका शव आज स्थानीय लोगों को मिला है।

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने 45 वर्षीय मौलवी अशरफ पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसकी वजह से उन्हे दोनों पैर में गोलियां लगी हैं। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमाम की हालत को देखते हुए उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलवामा के एसएसपी मोहम्मद असलम चौधरी ने बताया कि मौलवी के पैर में गोली लगी है, हम मामले की तफ्तीश कर रहे हैं, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौलवी अशरफ बिजबेहाड़ा के रहने वाले हैं और वह परिगाम की मस्जिद में बतौर इमाम कार्यरत हैं।