हेलमेट के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरा अकाली दल

483

चंडीगढ़ प्रशासन के द्वारा महिलाओं का हेलमेट पहनना अनिवार्य करने के विरोध को लेकर आज महिलाओं और पुरुषों का एक प्रोटेस्ट मार्च सड़कों पर निकला। यह मार्च सैक्टर-34 गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर सैक्टर-33 और 32 से होता हुआ गवर्नर हाउस जाएगा। जहां पर पंजाब के गवर्नर को हेलमेट के विरोध में एक मेमोरेंडम दिया जाएगा।

बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आज से बिना हेलमेट पहने महिलाओं का चालान शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर यह प्रोटेस्ट मार्च निकाला जा रहा है और इस प्रोटेस्ट मार्च की अगुवाई एस.जी.पी.सी. सदस्य हरदीप सिंह कर रहे हैं। उन्होंने खास बातचीत में यही बताया कि हम किसी कीमत पर इस नियम को नहीं मानेंगे और यदि हमारे चालान किए जाए तो हम इन चालान का बहिष्कार करेंगे।