नए अंदाज़ में सेलिब्रेट किया टीचर्स डे ,पेरेंट्स के साथ मिल कई एक्टिविटिस में हिस्सा लिया

438

कार्मेल कान्वेंट स्कूल सेक्टर 9 और स्कूल की पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन ने मिलकर बुधवार को टीचर डे सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन में स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर सुप्रीता,स्कूल टीचर और कुछ पेरेंट्स मौजूद रहे। होटल हयात में हुई इस पार्टी में स्कूल के सभी 92 टीचर ने हिंस्सा लिया। पेरेंट्स ने टीचर के लिए कई तरह एक्टीविटीज रखी थी। इसके तहत तबोला खेला गया और क्वैशन्स आंसर राऊंड हुआ। कार्यक्रम के दौरान सिस्टर सुप्रीत और अन्य सिस्टर ने मिलकर गीत गया। इसके बाद टीचर्स ने डांस भी किया। गेम्स में जो टीचर्स विनर्स रही उन्हें प्राइज दिए गए । सेलेब्रेशन्स के आखिर में लंच हुआ।