अकाली दल मानसा के टकसाली नेता, पूर्व एसजीपीसी सदस्य और उप प्रधान बलदेव सिंह माखा ने अकाली दल से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल इसका कारण सेहत खराब रहना और पार्टी में काम न करना बताया गया है।
बलदेव सिंह माखा ने अपना इस्तीफा पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को भेजते लिखा है कि उनकी सेहत अक्सर खराब रहती है, ऐसे में अब इस हालत में पार्टी के प्रति काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति उनको कोई नाराजगी नहीं है। बलदेव सिंह माखा अकाली दल के टकसाली नेता रहे हैं। वे एसजीपीसी सदस्य, पार्टी के जिला उप प्रधान और कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन आदि पदों पर रह चुके हैं। वहीं माखा के इस इस्तीफे पर अभी तक अकाली दल हाईकमान से कोई जवाब नहीं आया है।
















































