पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के विवादित बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। सोशनल मीडिया पर आए एक वीडियो में ग्रोवर ने निगम चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि चुनावों में हथियार, गनमैन, पैसा जो चाहिए वे देंगे, उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। इस पर हुड्डा ने कहा कि इस बारे में चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने इनेलो नेता अभय चौटाला का भी जिक्र किया और कहा कि कहा कि उनका सुझाव है कि दोनों एक गाड़ी में बैठकर पूरे हरियाणा का चक्कर लगा दें, लोग अपने आप ही हरियाणा से निकाल देंगे।
हुड्डा शनिवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व सीएम ने दुष्यंत चौटाला की रविवार को जींद में होने वाली रैली व नई पार्टी के गठन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको पार्टी बनाने का अधिकार है। पार्टी बनाने से रोक कौन रहा है। लोग किस पार्टी को चाहते हैं, यह तो चुनाव में ही पता चलेगा।
एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का प्रचार नहीं, सिर्फ वोट की अपील करेंगे। उनका दावा है कि बीजेपी सभी 5 नगर निगम के चुनावों में हारेगी। पूर्व सीएम ने निगम चुनाव के दौरान उस पोस्टर के लगाने जाने पर भी प्रतिक्रिया दी, जिस पर जाटों के बीजेपी को वोट न देने की बात कही गई थी। हुड्डा ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व का काम है। हुड्डा ने राजस्थान व मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों की भी आलोचना की।
















































