एक दूजे के हुए ‘गोल्‍डन गर्ल’ विनेश फौगाट और सोमवीर, शानदार समारोह में शादी के बंधन में बंधे

412

अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट और पहलवान सोमवीर राठी की आज हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी हुई। उनकी शादी बलाली गांव में बेहद ही सादे तरीके से हुई और गांव की तरह सब रश्मों रिवाजो को निभाया गया।

विनेश की शादी में कई पहलवान और बड़ी हस्तियां पहुंची हुई थी वहीं शादी में पहलवानों वाला खाना तैयार किया गया था। शादी में खीर चूरमा, गर्म दूध जैसे पहलवानों वाले खाने लगाए गए थे।

विनेश ने शादी के वक्त गांव के सभी रीति रिवाजों को पूरा किया और बेहद ही सरल तरीके से सात फेरे लिए।

शादी समारोह में आेलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, साक्षी मलिक, खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित खेल सहित विभिन्‍न क्षेत्रों की हस्तियां मौजूद रहे। विनेश के चाचा महावीर फौगाट, चचेरी बहनें गीता और बबीता फौगाट मेहमानों का स्‍वागत करतीं नजर आईं।