पिस्तौल की नोक पर युवक को अगवा करने की कोशिश

525
Photo for representation only.

चंडीगढ़ के साथ लगते नयागांव में युवक के अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव की जनता कालोनी में कुछ बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर घर के बाहर खड़े युवक आकाश के अपहरण की कोशिश की। बदमाश आई-20 में सवार होकर आए थे।युवक का शोर सुनकर आस पास के लोगों ने ईंट-पत्थर मारकर बदमाशों को भगाया और युवक को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। सूत्रों से मिली जानकर के अनुसार मामला आपसी रंजिश का बतया जा रहा हैं। पीड़ित आकाश ने पुलिस को शिकायत दे दी है। आकाश के बड़े भाई दीपक ने बताया कि जो बदमाश उसके भाई का अपहरण करने आए थे वह चंडीगढ़ के खुड्डा लाहौरा व कुछ जनता कॉलोनी के हैं।