नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा NEET 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले NEET 2019 की आंसर की जारी की गई थी।
चंडीगढ़ के 73.24 फीसद स्टूडेंट्स ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है। चंडीगढ़ के ऋषव मनोजा ने परीक्षा में देशभर में 561 रैंक हासिल किया है। ऋषव सीबीएसई12 वीं में ट्राइसिटी के टॉपर रहे हैं। वह सरकारी मेडीकल कालेज सेक्टर-32 में एडमिशन लेना चाहते हैं। इसके अलावा अदिति सिंगला ने आल इंडिया में 360वां रैंक हासिल किया है। वह शिशु निकेतन स्कूल सेक्टर में पढ़ाई कर रही हैं।










































