यौन शोषण मामले में दोनों अधिकारियों को समन जारी

518

पशुपालन विभाग की महिला आईएएस अधिकारी द्वारा हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप में हरियाणा महिला आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को समन जारी किया है। इस बात की जानकारी महिला आयोग की चेयरमैन प्रतिभा सुमन ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों को समन जारी कर 2 बजे महिला आयोग कार्यालय बुलाया गया है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद महिला आयोग की चेयरमैन ने सू-मोटो ले जांच करवाने की बात कही थी।

गौरतलब है कि महिला आईएएस अधिकारी ने हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। आईएएस अधिकारी ने फेसबुक पर अपनी आपबीती बयां की है। इतना ही नहीं आईएएस अधिकारी ने बताया कि उसने शोषण के विरूद्ध शिकायत की थी एवं न्यायालय में भी बयान दिए हैं। महिला का आरोप है कि न्यायालय में बयान देने के बाद अधिकारी अौर उनके साथी उसे धमका रहे हैं। महिला आईएएस अधिकारी ने अपने ऊपर अधिकारी अौर उनके साथियों द्वारा हमला करवाने की अाशंका भी जाहिर की है। उन्होंने खुद को सुरक्षा प्रदान करवाने अौर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।