चंडीगढ़ में ऑटो चालकों द्वारा कई बार लड़कियों के साथ छेड़खानी यहां तक कि रेप के मामले भी हो चुके हैं इसलिए अकेली लड़की के लिए कैब को सुरक्षित माना जाता था पर अब एक ऐसा मामला सामने आया है कि अब लड़किया कैब में भी सुरक्षित नहीं है। मोबाइल फ़ोन से बुकिंग होने वाली उबर टैक्सी के ड्राइवर ने एक लड़की के साथ उसकी सहेली बनकर बात करता रहा। इस बात का खुलासा होने ने बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दी और लड़के की खूब पिटाई की।
ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ डड्डूमाजरा में देखने को मिला। हुआ यूँ एक लड़की ने कैब बुक करवाई तो उसका नंबर ड्राइवर ने नोट कर लिया और फिर महिला बनकर उसे फ़ोन पर मेसेज भेजना शुरू कर दिया और काफी दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा। जब लड़की को पता चला तो उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और किसी तरह बहाने से लड़की ने ड्राइवर को मिलने के लिए बुलाया और मौका पाते ही लड़की के परिजनों से उसे घेर लिया और उसकी खुब धुनाई की। वही उबर चालक ने अपनी पहचान मोहाली निवासी जसवीर सिंह बताई है। उसका कहना है कि उससे गलती हो गई और यह सब मिस अंडरस्टेंडिंग के कारण हुआ।
लड़की की मां ने मामले का विवरण देते हुए बताया कि लड़की अपने एग्जाम देने जाती थी जिसके कारण उसे कैब बुक करानी पड़ती थी इस कैब वाले ने उसका नंबर नोट कर लिया और लड़की बनकर इससे चैटिंग करता था। उन्होंने ने कहा कि उनकी बेटी गलतफहमी में अपनी फ्रेंड समझ कर इस से चैट करती थी पर जब एक दिन बात खुली तो लड़की ने अपने घरवालों को इस के बारे में जानकारी दी। लड़की की मां ने फोन नंबर से ट्रेस करके पता करवाया कि यह नंबर जसबीर सिंह उबर कैब ड्राइवर का है। लड़की की मां के अनुसार वह इसको अच्छी तरह सबक सिखाएगी ताकि किसी दूसरी लड़की के साथ ऐसा ना हो सके।
थाना प्रभारी बलदेव कुमार ने बताया कि एक महिला ने कैब चालक के खिलाफ शिकायत दी है । उसे पकड़ लिया गया है। जो भी बनती करवाई होगी उस अमल में लाया जाएगी।











































