मोहाली के गांव सयुंक में रेत माफिया के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ने वाले सभी अधिकारियों को पदोन्नियां दी जाएगी,बल्कि बहादरी पुरषकार से भी सन्मानित किया जायेगा। यह बात पंजाब के वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत शुक्रवार को मोहाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.धर्मसोत घर घर हरियाली मिशन के तहत अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुँचे हुए थे.
पंजाब के वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने शुक्रवार को मोहाली के वन भवन में घर घर हरियाली मिशन के तहत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और पंजाब को हरा भरा करने के लिए अधिकारियों से सुझाह भी मांगे । इस दौरान विभाग द्वारा लांच किए मोबाइल एप्प आई हरियाली बारे में जानकारी दी गई और बताया गया की अब तक इस मोबाइल एप्प के जरिये 80 हज़ार लोग पौधे ले चुके है.इस मोबाइल एप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति हर तरह का पौधा हासिल कर सकता है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि विभाग ने दो करोड़ पौधे लगाने का टारगेट तह किया गया,सफ़ेदा की जगह,नीम,टाहली,आमला,और जामुन जैसे पेड़ लगाने को कहा है.मिशन को कामयाब बनाने के लिए धार्मिक सस्थाओं,के साथ साथ समाज सेवी सस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा की ये मिशन सिर्फ कागजों तक ही सीमित नहीं रहेगा।
वही साधू सिंह धर्मसोत ने आप विधायक पर हमले के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की बात कही,वही इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में किये धरने प्रदर्शन को लेकर धर्मसोत ने ड्रामा करार दिया है,मंत्री ने कहा की सरकार ने स्पष्ट कर दिया है की किसी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा,और मुख्या मंत्री के स्पष्ट आदेश है की रेत माफिया को पंजाब में पनपने नहीं दिया जाएगा।
सयुंक मामले पर मंत्री ने कहा की बाकी के आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा,और बहादुरी से लड़ाई लड़ने वाले अधिकारियो की पदोन्नियां की जाएगी और केबिनेट बैठक में यह मामले लेकर आएंगे। धर्मसोत ने कहा कि विभाग का मंत्री होने के नाते मैं अपने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ डट कर खड़ा हूं,और अधिकारियों व कर्मचारियों को जो हथियार व गैनमैन देने का फैसला विभाग की ओर ले लिया गया है। अब इस को अमलीजामा पहनाना बाकी है।
बेशक सरकार द्वारा हमलवारों के खिलाफ सख्त करवाई करने के दावे किये जा रहे है,लेकिन जिस तरह रेत माफिया द्वारा एक के बाद एक धटना को अंजाम दिया जा रहा है,उससे सरकार बैकफुट पर आ गई है।
















































