आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 10 जवान घायल, जम्मू कश्मीर के त्राल में हुआ यह घतक हमला

510
Photo for representational purpose only.

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार के पतन के बाद भी आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है, नए आतंकी हमले में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में आतंकियों की ओर से ग्रेनेड से हमला किया गया जिसमें सीआरपीएफ के 4 जवान समेत 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. दूसरी ओर, बीएसएफ ने पाक रेंजर्स की ओर से दी जाने वाली चादर को लेने से इनकार कर दिया है.

आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में ग्रेनेड से हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में सीआरपीएफ के 4 जवान समेत 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.

हमले के तुरंत बाद एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया था कि त्राल क्षेत्र के पुलिस स्टेशन के पास पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमले में 4 पुलिसकर्मी और 4 सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है.

अर्धसैनिक बलों को क्षेत्र में खुले में हुए हवाई फायरिंग के बाद स्थिति पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है.